CG Silver Jubilee 2025:‘दिल की बात’, से विकास की बात तक,छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का रजत उपहार…NV News

Share this

रायपुर/(CG Silver Jubilee 2025): राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगाँठ पर आज (1 नवंबर 2025) नरेंद्र मोदी के प्रवास के साथ नवा रायपुर-आधारित एक भव्य समारोह में प्रदेश ने नए कीर्तिमान की दिशा में कदम बढ़ाया। शाम-से पहले पीएम ने यहाँ कई कार्यक्रमों की शुरुआत की और शाम को राज्य के लिए चाररिश्तों परियोजनाओं के शुभारंभ-लोकार्पण का बेड़ा उठाया।

शुरुआत: बच्चों से दिल की बात:

प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे से श्री श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल (नवा रायपुर) में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के दौरान लगभग 2,500 बच्चों से मिले, जिन्हें जन्मजात हृदय रोगों के बाद सफल सर्जरी के बाद नया जीवन मिला है। उनसे पूछा गया कि भविष्य में वे क्या बनना चाहेंगे- एक छात्रा ने कहा कि वह डॉक्टर बनेगी ताकि अन्य बच्चों को भी नया जीवन दे सके। पीएम ने इस अस्पताल और इसके अभियान की सराहना की और बच्चों–परिजन से खुशी बाँटी।

आगे का कार्यक्रम:

10:45 बजे पीएम ने ब्रह्माकुमारी संगठन के नए केंद्र ब्रह्मा कुमारियाँ-“शांति शिखर” का उद्घाटन किया, जहाँ शांति, ध्यान-और आध्यात्मिक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा।

11:45 बजे उन्होंने नए विधान सभा भवन के उद्घाटन के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया – यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बना है, सौर ऊर्जा तथा वर्षा जल संचयन सहित।

13:30 बजे पीएम ने वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसमें आदिवासी जहाँ की उपयोग-प्रेरणा का प्रदर्शन है।

14:30 बजे मुख्य समारोह ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ में शामिल हुए, जहाँ प्रदेश के विकास-परियोजनाओं के शुभारंभ एवं शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुए।

बड़े पैमाने की परियोजनाएँ:

इस अवसर पर करीब ₹14,260 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत हो रही है, जिनका दायरा रोड-कनेक्टिविटी, ऊर्जा, औद्योगिक पार्क, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण कल्याण जैसे क्षेत्रों तक फैला है।

• एक चार-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे (पाथलगांव-कुंकुरी छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा) ₹3,150 करोड़।

• पेट्रोलियम ठिकाना (पीओडी) रायपुर में ₹460 करोड़।

• ऊर्जा क्षेत्र में 1,600 मेजावाट की पूर्व-पश्चिम ग्रिड इंटरकनेक्शन तथा अन्य उपक्रम।

• पाँच नए मेडिकल कालेजों तथा एक आयुर्वेद कालेज-हॉस्पिटल का शिलान्यास।

• ग्रामीण जन-जीवन के लिए लगभग 3.51 लाख घरों का गृह प्रवेश, एवं 3 लाख लाभार्थियों को ₹1,200 करोड़ की राशि जारी।

यह यात्रा सिर्फ उत्सव-मंच नहीं है बल्कि उस दिशा-दृष्टि का प्रतीक है जिसमें प्रदेश ने पिछले 25 वर्षों में विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं। प्रधानमंत्री ने बच्चों से संवाद किया, स्वास्थ्य-सेवा पर प्रकाश डाला, ग्रामीण-विकास पर ध्यान दिया, और सामूहिक प्रयासों का संदेश दिया।उन्होंने साथ ही यह संकेत भी दिया कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा-जैसे बुनियादी क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है, और छत्तीसगढ़ को आत्म-निर्भर एवं समृद्ध बनाने की रणनीति में यह बड़ी कड़ी है।

Share this

You may have missed