“CG Robbery Case”:चाकू से हमला,13 हजार की लूट, अब उम्रभर की सजा, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this
NV News:राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज लूट के मामले में कोर्ट ने सख्ती बरते हुए दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां तीन साल पहले मॉर्निंग वॉक(morning walk) पर निकले युवक से दो बदमाशों ने चाकू की नोंक पर मोबाइल और 13 हजार रुपये लूट लिए थे। इस दौरान बदमाशों ने युवक पर हमला भी किया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
इस लूट की घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। केस की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेश तिवारी की अदालत में चली। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने घटना की गंभीरता, आरोपी की नीयत और समाज पर इसके असर को सामने रखा।
जानकारी अनुसार कोर्ट ने माना कि आरोपियों की यह हरकत केवल लूट नहीं थी, बल्कि आमजनता में भय फैलाने वाला कृत्य था। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा पीड़ित को मुआवज़ा देने के भी निर्देश दिए गए हैं।