“CG Road Accident”: बाइक अनियंत्रित, युवक- युवती की मौके पर मौत…NV News 

Share this

NV News: नेहरू नगर चौक के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस और थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवो को पीएम के लिए भिजवाए और इस मामले में जुट गई हैं।

जानकारी अनुसार, यह घटना सेक्टर-7 निवासी 39 वर्षीय हीरालाल वर्मा और युवती रूमाना परवीन शुक्रवार रात बाइक से दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

बता दें,हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक तेज गति में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवा कर परिजनों को सूचित किया।

इस घटना से परिजनों और परिचितों में गहरा शोक है। हीरालाल वर्मा और रूमाना परवीन की अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को दुखी कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share this