CG Road Accident: ट्रक-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की चक्काजाम…NV News 

Share this

छत्तीसगढ़/(CG Road Accident):जिले में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। घटना उस समय हुई जब एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि, बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक तेज गति से आ रहा था और अचानक सामने आए बाइक सवार पर उसने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मृतक को सड़क पर पड़े देख अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि, ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन रोककर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा। हालांकि, इससे पहले ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

दरअसल,गुस्साए ग्रामीणों और राहगीरों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया। लोगों का कहना था कि, इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज़ रफ़्तार के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की कि ,आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए।

करीब एक घंटे तक चले सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को भीड़ को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि,शिकायत की पूरी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this