CG road accident: कार-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल…NV News

Share this

धमतरी/(CG road accident): ज़िले के चिटौद इलाके में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वही उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक बाइक से झांकी देखकर अपने गाँव लौट रहे थे।

जानकारी अनुसार, ग्राम पुरुर निवासी 22 वर्षीय राहुल यादव अपने दो दोस्तों के साथ धमतरी शहर आया था। यहाँ पर उन्होंने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से जुड़ी झांकी का आनंद लिया। देर रात तीनों युवक बाइक से गाँव की ओर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चिटौद के पास तेज़ रफ़्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने बताया कि राहुल यादव को गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके दोनों साथी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।

राहुल यादव की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम पुरुर में भी शोक का माहौल है। लोग उसकी असमय मौत को लेकर गहरी संवेदना जता रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चिटौद पुलिस मौके पर पहुँची और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।कार चालक मौजे से फरार हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस दुखद हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं और दो युवकों की ज़िंदगी अभी भी संकट में है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।

Share this