CG Road Accident: कार- बाइक भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत…NV News
Share this
रायपुर/(CG Road Accident): राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह टेकारी रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि, युवक सड़क पर गिरते ही दम तोड़ बैठा।
जानकारी अनुसार,मृतक की पहचान कुश साहू के रूप में हुई है, जो टेकारी का ही निवासी था और रोजाना सुबह शहर में दूध सप्लाई करने के लिए निकला करता था। रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह भी बाइक से निकला था, लेकिन तेज रफ्तार कार ने उसकी जिंदगी छीन ली। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने रोष जताते हुए टेकारी रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा होकर कार चालक की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।
सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने हालात नियंत्रित करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, कार चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही कार को जब्त कर दुर्घटना के संबंध में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
