CG Road Accident: डोंगरगढ़ रोड पर दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों ने गंवाई जान…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Road Accident): डोंगरगढ़ माता के दर्शन के लिए जा रहे भिलाई के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार देर रात डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदगांव के पास हुआ। हादसे की जानकारी शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस और परिजनों को मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान भिलाई निवासी सचिन यादव और अमित सैनी के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी अनुसार,सचिन और अमित शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से डोंगरगढ़ जा रहे थे। माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए नवरात्र शुरू होने के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दोनों भी इसी श्रद्धा के साथ घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे ग्राम मूंदगांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

राहगीरों ने हादसे की सूचना डोंगरगढ़ पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि सड़क पर रोशनी कम होने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सचिन और अमित की अचानक मौत से उनके परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं। मृतकों के दोस्तों का कहना है कि दोनों बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे। सचिन का परिवार भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में रहता है, जबकि अमित का घर पावर हाउस इलाके में है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।यह घटना न केवल दो परिवारों के लिए बल्कि पूरे भिलाई और डोंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गहरी क्षति है। श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Share this