“CG Road Accident News”:पेंट से लदा ट्रक पलटा, हाईवे पर मची अफरातफरी, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this
कवर्धा(छ.ग)।कबीरधाम जिले में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना रानी सागर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई, जहां पेंट (Paint) से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिचालक को मामूली चोटें आईं।
जानकारी अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में रायपुर की ओर जा रहा था। अचानक मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। ट्रक में भरे डिब्बों से पेंट (Paint) सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि चालक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। वहीं, परिचालक की हालत सामान्य है। और उसे डिस्चार्ज (discharge) कर दिया गया हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया और हाईवे पर यातायात को बहाल किया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और रात में कम दृश्यता बताई जा रही है।