CG Road Accident News: तेज रफ्तार थार की टक्कर से भिलाई की मेधावी छात्रा महिमा की मौत…NV News

Share this
राजनांदगांव /(CG Accident News): जिले के सोमानी गांव में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में भिलाई की मेधावी छात्रा महिमा साहू (19) की दर्दनाक मौत हो गई। महिमा 2023 में सीजी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रदेशभर में छठे स्थान पर रही थी। मेरिट के आधार पर उसे डाक विभाग में नौकरी मिली थी।
जानकारी अनुसार,मंगलवार शाम करीब 4 बजे महिमा अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ की पदयात्रा के लिए निकली थी। पदयात्रा के दौरान सोमानी गांव के पास एक तेज रफ्तार थार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
बता दें,हादसे के समय थार कार की रफ्तार काफी तेज थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और कार को जब्त कर लिया है। हालांकि, आरोपी चालक अभी भी फरार है।
महिमा की मौत की खबर से भिलाई और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। महिमा न सिर्फ पढ़ाई में मेधावी थी, बल्कि घर की जिम्मेदारियों में भी अपने माता-पिता का सहारा बनी हुई थी।
ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सड़कों पर लगातार बढ़ती तेज रफ्तार गाड़ियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई और लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
राजनांदगांव पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है।
महिमा की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। जहां एक ओर वह अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश में नाम कमा रही थी, वहीं दूसरी ओर सड़क पर बेपरवाह ड्राइविंग ने उसके सपनों को अधूरा कर दिया। यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम कब सख्त होंगे।