CG Road Accident:नगर निगम ट्रक ने रौंदी स्कूटी,दो की मौत,एक घायल…NV News

Share this

दुर्ग/(CG Road Accident):शहर के पटेल चौक में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवाओं की जान चली गई। नगर निगम दुर्ग के कचरा ले जाने वाले छह चक्का ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती घायल हुई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी अनुसार, हादसा रात करीब 10:30 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। स्कूटी (क्रमांक सीजी 07 सीवाई 5899) पर सवार तीन लोग घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान पुलगांव से मालवीय नगर की ओर जा रही नगर निगम की कचरा गाड़ी (क्रमांक सीजी 07 सीजेड 4314) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिर पड़े।

बता दें,हादसे में खिलेश्वर साहू (25 वर्ष) और सलमा (25 वर्ष), दोनों निवासी अटल आवास, की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी सवार युवती कुमोदनी गोड़ घायल हुई, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और सिग्नल के दौरान स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस हादसे ने फिर से शहर में भारी वाहनों की रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय नगर निगम के कचरा वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और नगर निगम प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है।

Share this

You may have missed