CG Road Accident:हाईवे पर भीषण हादसा, ड्राइवर का चला रेस्क्यू ऑपरेशन…NV News

Share this

कवर्धा /(CG Road Accident): कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धरमपूरा हाईवे पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि 407 पिकअप का चालक घंटों तक गाड़ी में फंसा रहा। यह घटना रात लगभग 12 बजे ग्राम धरमपूरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और 407 पिकअप आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 407 पिकअप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर वाहन में बुरी तरह फंस गया।

जानकारी अनुसार,घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिपरिया थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद रविवार सुबह लगभग 7 बजे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

बता दे,हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ। हाईवे पर अंधेरा होने के कारण ड्राइवरों को सामने से आ रहे वाहन का अंदाजा नहीं लग पाया, जिसके चलते यह टक्कर हुई। ट्रेलर का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसे के समय ट्रेलर और पिकअप की रफ्तार कितनी थी और कहीं शराब सेवन जैसी कोई वजह तो सामने नहीं आई है।

इस दुर्घटना के कारण देर रात हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह हटाया। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं।

Share this