CG Road Accident:15 मवेशियों को कुचलकर फरार वाहन चालक…NV News
Share this
कवर्धा/कबीरधाम (CG Road Accident): जिले में बुधवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर दुल्लापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में करीब 12 से 15 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा देर रात करीब 11 बजे हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन इतनी तेज गति से था कि ड्राइवर को रोकने का मौका भी नहीं मिला। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईवे पर रात के समय वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। गुस्साए लोगों ने करीब एक घंटे तक रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे को जाम रखा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खत्म कराया।
पुलिस का कहना है कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान के लिए आसपास के CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। उनका कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल ग्रामीणों को झकझोर दिया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि तेज रफ्तार और लापरवाही का खामियाजा अक्सर मासूम जानवरों और इंसानों को उठाना पड़ता है।
