CG Road Accident: बस-ट्रक भिड़ंत, अयोध्या दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत…NV News

Share this
जौनपुर/(CG Road Accident): वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे श्रद्धालुओं का दल अयोध्या से दर्शन कर वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुआ था। देर रात करीब ढाई बजे बस जैसे ही कुल्हनामऊ पहुंची, तभी सामने चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही डबल डेकर बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बता दें,हादसे में आशा भवन (30 वर्ष, निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर), गुलाब (पत्नी कुशव साहू, निवासी अम्मीडीह टोला, थाना डांगर गांव, जिला राजनांदगांव), बस चालक दीपक और एक अन्य श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में सुधा मंडल, लखन दास, वीरेंद्र मंडल (सभी निवासी जिला कांकेर) और सोमेश साहू (निवासी जिला राजनांदगांव) सहित छह लोग शामिल हैं।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दर्दनाक हादसे ने मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। छत्तीसगढ़ में उनके गांवों में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साध लिया है और घटना की जांच जुट गई है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खाली कराया।फिलहाल, पुलिस ने बस और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।