CG Road Accident: ट्रेलर से भिड़ी बुलेट, तीन युवकों की दर्दनाक मौत…NV News

Share this
धमतरी/(CG Road Accident): जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नगरी रोड पर कुकरेल-माकरदोना के पास खड़े ट्रेलर से बुलेट बाइक टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक एसटीएफ जवान भी शामिल है, जो छुट्टी पर गांव आया हुआ था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का छा गया है।
जानकारी के मुताबिक, बाजारकुर्रीडीह गांव के तीन युवक –डोमेश्वर नेताम, दिवस ध्रुव और पालेश्वर यादव शनिवार को किसी काम से धमतरी आए थे। काम खत्म कर तीनों शाम को बुलेट से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9 बजे के आसपास कुकरेल-माकरदोना के पास सड़क किनारे राखड़ से भरा एक ट्रेलर खड़ा था। ट्रेलर को सड़क किनारे देखकर वे संभल पाते, इससे पहले ही बुलेट सीधे उसमें जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद केरेगांव थाना प्रभारी टुमनलाल डड़सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को बाहर निकाला गया और शिवा एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया, जहां पीएम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से एक डोमेश्वर नेताम एसटीएफ का जवान था, जो इस समय छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पूरे गांव में गमगीन माहौल है, जहां हर किसी की जुबान पर यही बात है कि तीन-तीन युवाओं की एक साथ मौत से बड़ा सदमा और क्या हो सकता है।
फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा होने के बावजूद उसके पीछे कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।