CG Rescue Operation:रुद्री बैराज में डूबते युवक की जान बचाई, मॉक ड्रिल में दिखाई फुर्ती…NV News

Share this

धमतरी/(CG Rescue Operation): बाढ़ और आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन लगातार तैयारियों को परख रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को धमतरी के रुद्री बैराज में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बाढ़ जैसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना और बचाव दल की दक्षता को परखना था।

ड्रिल के दौरान टीम ने वास्तविक घटना जैसी स्थिति तैयार की, जहां एक व्यक्ति को बैराज में डूबता हुआ दिखाया गया। सूचना मिलते ही बाढ़ एवं आपदा बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के सदस्य लाइफ जैकेट और बचाव उपकरणों के साथ तेज़ी से पानी में उतरे और महज कुछ ही मिनटों में उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों और लोगों ने टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना की।

इस मॉक ड्रिल में नोडल अधिकारी राहत एवं अपर कलेक्टर रामकुमार कृपाल, एएसपी मणिशंकर चंद्रा, एसडीएम, नगर सेना, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अपर कलेक्टर कृपाल ने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास से न सिर्फ टीम की तैयारी मजबूत होती है, बल्कि वास्तविक आपदा के समय जनहानि को रोकने में भी मदद मिलती है।

एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने भी सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई की अहमियत पर जोर दिया। बढ़ सकता है, ऐसे में बचाव टीम को हर समय सतर्क और तैयार रहना जरूरी है।

मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों को भी आपदा के समय सतर्क रहने और प्रशासन को तुरंत सूचना देने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने टीम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के सुझाव दिए।

Share this