CG Religious sentiments hurt case:बघेल पर कार्रवाई तेज, कई राज्यों में दबिश…NV News
Share this
रायपुर/(CG Religious sentiments hurt case): रायपुर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है। शहर से लेकर प्रदेश से बाहर तक, कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। बघेल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है, जिसके आधार पर देवेंद्र नगर और कोतवाली थानों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस की टीमें देर रात तक उनके संभावित ठिकानों पर पहुंचकर लगातार दबिश देती रहीं।
प्रदेश से बाहर भेजी गई टीमें:
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि, मामला गंभीर है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने बताया कि, स्थानीय टीमों के साथ-साथ कुछ विशेष टीमें राज्य से बाहर भी रवाना की गई हैं, ताकि बघेल के संभावित ठिकानों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस को आशंका है कि, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह प्रदेश से बाहर निकला हो सकता है।
एसएसपी ने कहा, “बघेल के खिलाफ दर्ज मामलों में कानून के तहत पूरी कार्रवाई की जा रही है। हमारी टीमें लगातार उसकी लोकेशन की जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।”
अफवाहों से बचने की अपील:
बघेल से जुड़े मामलों के संवेदनशील होने के कारण सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई थीं। कई यूजर्स इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप और भड़काऊ बयान पोस्ट कर रहे थे। इस पर एसएसपी ने स्पष्ट अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति बिना तथ्य के कोई जानकारी न फैलाए। उन्होंने कहा कि, पुलिस कानून के दायरे में काम कर रही है और किसी भी तरह की अफवाहें सामाजिक माहौल को बिगाड़ सकती हैं।
पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि, जांच पूरी तरह निष्पक्ष है और किसी भी तरह के दबाव या अफवाहों से प्रभावित नहीं होगी। प्रशासन का फोकस सिर्फ आरोपी की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर है।
सूदखोर वीरेंद्र तोमर पर शिकंजा, आज फिर अदालत में पेश:
रायपुर में ही एक अन्य मामले में, कुख्यात सूदखोरी और जबरन वसूली के आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और तेज हो गई है। लंबे समय से फरार चल रहा तोमर हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, जिसके दौरान उसने पिछली रात पुलिस कस्टडी में बिताई।
एक सप्ताह की रिमांड की तैयारी:
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि, कल नियमित अदालत न लगने के कारण पुलिस को सिर्फ एक दिन की ही रिमांड मिल सकी। लेकिन आज पुलिस अदालत में एक सप्ताह की पुलिस रिमांड की मांग प्रस्तुत करेगी। उनका कहना है कि, मामले की गुत्थियां सुलझाने और पूरे नेटवर्क को समझने के लिए लंबी रिमांड जरूरी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिमांड बढ़ने पर तोमर से सूदखोरी के उसके नेटवर्क, सहयोगियों और अवैध वसूली से जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शक है कि, तोमर लंबे समय से शहर और आसपास के इलाकों में फर्जी कर्ज देकर भारी ब्याज पर वसूली का काम करता था और कई लोग उसकी दबंगई के कारण शिकायत दर्ज कराने से कतराते थे।
आर्थिक अपराध शाखा भी सक्रिय:
मामला आर्थिक अपराधों से जुड़ा होने के कारण, पुलिस की स्पेशल टीम और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, कई दस्तावेज और लेनदेन रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, तोमर के खिलाफ पहले दर्ज शिकायतों में और कितने लोग शामिल हैं और किन-किन माध्यमों से अवैध वसूली की जा रही थी।
दोनों मामलों में पुलिस की कार्रवाई तेज है और प्रशासन का फोकस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आरोपियों के नेटवर्क को उजागर करना है। रायपुर पुलिस ने साफ कहा है कि, चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून सभी के लिए समान है और कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से जारी रहेगी।
