CG Rajyotsav Closing: 69 लाख महिलाओं को सौगात, उपराष्ट्रपति ने किया सम्मान समारोह का समापन…NV News
Share this
रायपुर/(CG Rajyotsav Closing): सरकार ने आज C. P. Radhakrishnan के छत्तीसगढ़ आगमन के अवसर पर कई अहम कार्यक्रम तय किए हैं। उपराष्ट्रपति रायपुर में आए हैं, जहाँ वे आज महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे और साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2025 के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
प्रमुख कार्यक्रम:
• उपराष्ट्रपति मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे विशेष विमान से छत्तीसगढ़ पहुँचे।
• बुधवार सुबह उन्हें रायपुर के राजभवन, रायपुर में गार्ड ऑफ ऑनर मिलेगा।
• इसके बाद सेंध झील, नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे।
• फिर वे राजनांदगांव पहुँचेगे जहाँ उदयाचल मल्टी‑स्पेशलिटी आई केयर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे।
• शाम 5:00 से 7:00 बजे तक नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अलंकरण-विजेताओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में रमेन डेका राज्यपाल, सीएम विष्णु देव साय व डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष अन्य प्रमुख अतिथि होंगे।
महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त:
राजनांदगांव में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में उपराष्ट्रपति के हाथों 69 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में ₹647.28 करोड़ की राशि ऑन-लाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसमें विशेष रूप से बस्तर संभाग के माओवादी मुक्त गांवों की 7,658 महिलाएं पहली बार लाभ प्राप्त करेंगी। इस भुगतान के साथ इस योजना के तहत अब तक दी गई राशि ₹13,024.40 करोड़ से बढ़कर ₹13,671.68 करोड़ हो जाएगी।
राज्य अलंकरण पुरस्कार 2025:
राज्य सरकार आज दोपहर 12:30 बजे संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा विजेताओं के नाम घोषित करेगी। इसके बाद शाम समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। नामांकन-प्रक्रिया, चयन एवं पुरस्कार वितरण से संबंधित जानकारी के लिए महंत घासीदास संग्रहालय, घड़ी चौक, रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है।
