CG RAIPUR: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही ये बात,आग लगी नही लगाई गई है …NV NEWS

Share this

NV NEWS: RAIPUR,गुढ़ियारी में लगी आग के मामले में अब सियासी तपिस महसूस की जाने लगी हैं। (Gudhiyari me kaise lagi aag)कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पूरे अग्निकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सनसनीखेज दावा किया हैं। दीपक बैज ने कि गुढ़ियारी स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफर गोदाम में लगी आग लगवाई गई हैं।

दीपक बैज का दावा हैं कि यह मुख्यमंत्री का विभाग है, मुख्यमंत्री के विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है। इसी को दबाने के लिए यह आगजनी की गई है। सारे अफसर, मंत्री, नेता उसे दबाने में लगे हैं।

 

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पीछे स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफार्मर गोदाम में कल भीषण आगजनी की घटना सामने आई थी। करीब 10 घंटे तक यह आग धधकती रहे जिसकी चपेट में आये सैकड़ो बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक हो गये। इस आगजनी के बाद रायपुर प्रशासन और पुलिस में भी हड़कंप मच गया था। (Gudhiyari me kaise lagi aag) कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचकर राहत अमले को निर्देश दे रहे थे। यह आग इतनी भीषण थी की रायपुर समेत 20-30 किलोमीटर दूर से भी इसके धुंए आसमान में नजर आ रहे थे। हालांकि दर्जनों दमकल वाहनों और राहत टीम की कड़ी मशक्कत के बाद रात तक इस आग पर काबू पा लिया गया। सबसे राहत की बात रही कि इस आगजनी की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन संपत्ति को नुकसान जरूर पहुंचा। रात में ही सीएम विष्णुदेव साय भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घटना की जाँच की बात कही थी।

Share this