“CG Railway Update”: 30 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द,रूट बदले, देखें लिस्ट…NV News 

Share this

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी जारी की है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में अधोसंरचना विकास के तहत चौथी रेल लाइन जोड़ने और विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट के चलते आने वाले कुछ दिनों तक कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि पांच ट्रेनों का रूट बदला जाएगा और तीन ट्रेनों को बीच मार्ग पर ही समाप्त किया जाएगा।

काम क्यों हो रहा है?:

रेलवे के मुताबिक यह काम बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन को मजबूत बनाने और यातायात क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। चौथी रेल लाइन जोड़ने से इस रूट पर ट्रेन संचालन तेज और सुगम होगा। साथ ही रायगढ़–झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा। यह पूरा कार्य 21 अगस्त से 30 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा, जबकि मुख्य ब्लॉक 24 से 26 अगस्त के बीच रहेगा।

कितनी ट्रेनें रद्द होंगी?:

इस ब्लॉक के चलते कुल 24 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इनमें लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।रद्द होने वाली प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियां:

• टाटानगर-बिलासपुर (18113): 23 से 26 अगस्त

• बिलासपुर-टाटानगर (18114): 24 से 27 अगस्त

• सांतरागाछी-पुणे (20822): 23 अगस्त

• पुणे-सांतरागाछी (20821): 25 अगस्त

• हावड़ा-मुंबई (12870): 22 अगस्त

• मुंबई-हावड़ा (12869): 24 अगस्त

• हटिया-पुणे (22846): 25 अगस्त

• पुरी-जोधपुर (20813): 27 अगस्त

• जोधपुर–पुरी (20814): 30 अगस्त

• कुर्ला–शालीमार (12101): 23, 25, 26 अगस्त

• शालीमार–कुर्ला (12102): 25, 27, 28 अगस्त

रद्द होने वाली पैसेंजर गाड़ियां:

• रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737/68735) – 24 से 27 अगस्त

• बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68738/68736) – 23 से 27 अगस्त

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें:

• कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।

• हावड़ा-पुणे दुरंतो (12222): 23 अगस्त को झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–रायपुर होकर

• पुणे-हावड़ा दुरंतो (12221): 25 अगस्त को रायपुर–टिटलागढ़–झारसुगुड़ा होकर

बीच मार्ग में समाप्त होने वाली ट्रेनें:

• गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर (68861/68862): 24 से 27 अगस्त को बिलासपुर के आगे रद्द

• निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (12410): 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर में समाप्त

• रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409): 25, 27, 28 अगस्त को बिलासपुर से रवाना

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह:

अगर आप अगले कुछ दिनों में इस रूट से यात्रा करने वाले हैं, तो सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के जरिए ट्रेन की जानकारी ले लें।

यह ब्लॉक अस्थायी है और 30 अगस्त के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। चौथी लाइन और विद्युतीकरण का काम पूरा होने से इस सेक्शन पर ट्रेनों की गति और संख्या दोनों बढ़ेगी।

Share this