CG Railway Update: दिसंबर में बिलासपुर-बेंगलुरु विंटर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल…NV News
Share this
बिलासपुर/(CG Railway Update): रेलवे ने सर्दियों में बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए बिलासपुर और बेंगलुरु (येलहंका) के बीच विशेष विंटर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दिसंबर माह में दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से चलेगी और यात्रियों को आरामदायक सफर का अवसर देगी।
ट्रेन संचालन का विवरण:
• ट्रेन नंबर 08261 (बिलासपुर-येलहंका) 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। रायपुर से यह ट्रेन दोपहर 12:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:00 बजे येलहंका पहुंचेगी।
• वहीं, ट्रेन नंबर 08262 (येलहंका-बिलासपुर) 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर बुधवार को चलेगी। येलहंका से रात 9:00 बजे प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन अगले दिन रायपुर 02:25 बजे पहुंचेगी।
मुख्य स्टेशनों पर रुकाव:
ट्रेन भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वड्सा, चांदा फोर्ट, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचिर्याल, काजीपेट, सिकंदराबाद, विकाराबाद, कृष्णा, गुंटकल, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को आरामदायक और तेज़ सफर का विकल्प मिलेगा।
रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को सर्दियों में यात्रा बढ़ने के मद्देनजर चलाया है। यह ट्रेन उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी जो काम, पर्यटन या परिवार से मिलने के लिए बिलासपुर-बेंगलुरु मार्ग का सफर करना चाहते हैं।यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि,वे अपने सफर की योजना पहले से बनाएं और टिकट बुकिंग में देरी न करें, क्योंकि विंटर स्पेशल ट्रेन की सीटें सीमित हैं।
इस ट्रेन के चलने से न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्राओं में समय की बचत भी होगी। रेलवे ने इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया है,जो सर्दियों में आरामदायक और तेज़ यात्रा करना चाहते हैं।इस तरह, दिसंबर में बिलासपुर और बेंगलुरु के बीच चलने वाली विंटर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।
