CG RAIGARH: कोयला चोरी में शामिल गार्ड और काटा इंचार्ज पर हुई कार्यवाही, दोनो को किया गया सस्पेंड…. NV NEWS

Share this

NV NEWS: RAIGARH। 30 मार्च की रात को एसईसीएल की साइडिंग पर वे-ब्रिज में कोयला लोड ट्रेलर के साथ कैम्पर का वजन लेकर कोयला चोरी(वजन में एडजस्मेंट) का मामला सामने आया था। मामले में एसईसीएल ने गार्ड रेशम लाल व काटा इंचार्ज सुखलाल दास को निलंबित किया है। वहीं साइडिंग इंचार्ज रूपाकांत तराई को हटा दिया है। जांच कमेटी विजिलेंस की टीम अभी जांच कर रही है, लेकिन ठेका कम्पनी विपुल कोल करियर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कम्पनी के ट्रेलर की कैम्पर के साथ तौल की जा रही थी।

साइडिंग के वे-ब्रिज में इस तरह धांधली कर प्रति ट्रिप 2 टन कोयले की बोगस तौल करा गई थी। समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार कांटा इंचार्ज सुखलाल ने दो महीने से हर रात यह खेल चलने की बात कही थी। उन्होंने ही बताया था कि हर रात लगभग 45 ट्रेलर साइडिंग आते हैं। इस तरह से हर रात 90 टन कोयले का एडजस्टमेंट किया जा रहा था। एसईसीएल में विजिलेंस की टीम दूसरे दिन ही जांच करने पहुंच गई थी, लेकिन हफ्तेभर बाद भी जांच दल की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। टीम ने कांटा इंचार्ज के साथ ही साइडिंग इंचार्ज व अन्य लोगों के बयान लिए हैं। छाल सब एरिया मैनेजर सत्यकाम आनंद ने बताया कि कांटा बाबू सुखलाल दास, गार्ड रेशम लाल को निलंबित किया गया है। साइडिंग इंचार्ज रूपाकांत तराई को वहां से हटा दिया है, बाकी जांच चल रही है।

Share this