“CG Politics”: पीएम पर अभद्र टिप्पणी से बस्तर में कांग्रेस विरोधी प्रदर्शन…NV News

Share this
Baster breaking -CG Politics: (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर बस्तर में भारतीय जनता पार्टी(BJP)कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बस्तर बस स्टैंड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से पपीएम मोदी के लिए अमर्यादित शब्द और गालियों का इस्तेमाल किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
बस्तर में भाजपाई(BJP) कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर बस स्टैंड पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस नेताओं का यह कृत्य न सिर्फ राजनीति की मर्यादा को गिराने वाला है, बल्कि करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है।
भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आज केवल भाजपा (BJP) के नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता हैं। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है। कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए।
पुतला दहन के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी बार-बार पीएम पर व्यक्तिगत हमले कर राजनीति को नीचता की ओर ले जा रहे हैं। जनता इन सबका जवाब चुनाव में जरूर देगी।
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस मुद्दों पर बात करने से बचती है और जब भी चुनाव आते हैं तो पीएम मोदी को गाली देकर ही अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करती है। लेकिन देश की जनता अब इन हथकंडों को अच्छी तरह समझ चुकी है।
प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में भारी भीड़ जुट गई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। भाजपा नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि अगर कांग्रेसियों ने इस तरह की हरकतें दोहराईं तो पूरे बस्तर में और बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के साथ कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सबका एक ही कहना था कि राजनीति विचारों की लड़ाई है, लेकिन अभद्र भाषा का सहारा लेकर कांग्रेस अपनी हताकेशा जाहिर कर रही है।