CG political news: GST मुद्दे पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस का नगर निगम बैठक से बहिष्कार…NV News

Share this

जगदलपुर/(CG political news): नगर निगम में जीएसटी (GST) को लेकर बुलाई गई विशेष बैठक में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। भाजपा पार्षद दल की ओर से बुलाई गई इस बैठक का कांग्रेस पार्षद दल ने जोरदार विरोध करते हुए बहिष्कार किया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में मनमाने तरीके से जीएसटी लागू कर जनता को लूटने का काम किया और अब उसी में कुछ बदलाव कर उसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस जनता के हक के लिए हमेशा खड़ी रही है और लूटने वालों के साथ कभी नहीं खड़ी होगी। भाजपा की सरकार ने जीएसटी को ऐसे तरीके से लागू किया जिससे छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया। अब जनता के गुस्से को देखते हुए भाजपा सरकार दिखावटी बदलाव कर रही है, लेकिन कांग्रेस इस नाटक का हिस्सा नहीं बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम का मंच जनता की समस्याओं पर चर्चा के लिए होना चाहिए, न कि राजनीतिक प्रचार का माध्यम बनने के लिए। चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद दल सिर्फ केंद्र सरकार की नीतियों का गुणगान करने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए विशेष सम्मिलन बुला रही है, जबकि शहर में पानी, सफाई, सड़क और नालियों जैसी बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

कांग्रेस पार्षद दल ने बैठक से पहले ही इसका बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था और जीएसटी मुद्दे पर सड़क पर उतरकर विरोध करने की चेतावनी दी। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी में वास्तविक सुधार तभी कर सकती है जब राज्यों और व्यापारियों की राय लेकर जनहित में नीति बनाई जाए, न कि एकतरफा फैसले थोपे जाएं।

दूसरी ओर, भाजपा पार्षद दल का कहना है कि जीएसटी में किए गए बदलाव व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाले हैं। भाजपा का दावा है कि यह बैठक जनता को सही जानकारी देने और नए बदलावों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।

हालांकि, कांग्रेस के बहिष्कार से बैठक का माहौल गरमा गया। राजनीतिक टकराव के चलते जीएसटी जैसे अहम आर्थिक मुद्दे पर शहर में नई बहस छिड़ गई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद नगर निगम की कार्यप्रणाली और आगामी स्थानीय चुनावों पर क्या असर डालता है।

Share this