“CG police alert”: त्योहार से पहले जिले की पुलिस की दबिश,14 पर शिकंजा…NV News 

Share this

NV News: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम को लेकर धमतरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कोतवाली थाना सहित सभी थानों और चौकियों के प्रभारी लगातार गश्त पर रहे और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

दरअसल, जिला पुलिस ने जन्माष्टमी के आयोजनों से पहले ही उपद्रव की आशंका वाले लोगों पर सख्त कदम उठाए। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने शहर में 14 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इन पर धारा 107, 116(3) के तहत कार्रवाई की गई, ताकि वे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न कर सकें। पुलिस का कहना है कि यह कदम त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने और भीड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जरूरी था।

शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दर्जनों जगह दही हांडी और दही लूट कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में भारी भीड़ जुटी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते हर जगह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। जगह-जगह तैनात जवानों ने भीड़ पर नजर रखी और आयोजकों को सुरक्षा का पूरा सहयोग दिया। वही एसपी परिहार ने बताया कि त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है।

Share this