“CG pension scheme”:बुजुर्गों के लिए तोहफा,उम्र के साथ बढ़ेगी पेंशन,पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this
CG big news:छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बुजुर्ग पेंशनरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी। उम्र जितनी अधिक होगी, पेंशन में उतनी ही बढ़ोतरी मिलेगी। सरकार का यह कदम बुजुर्गों के लिए आर्थिक सहारा और संवेदनशील पहल माना जा रहा है।
उम्र के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी:
वित्त विभाग ने 14 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक-
• 80 से 85 वर्ष तक के पेंशनरों को मूल पेंशन पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त
• 85 से 90 वर्ष तक वालों को 30 प्रतिशत अतिरिक्त
• 90 से 95 वर्ष तक वालों को 40 प्रतिशत अतिरिक्त
• 95 से 100 वर्ष तक वालों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त
• 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को 100 प्रतिशत यानी दोगुनी पेंशन मिलेगी।
यह बढ़ी हुई पेंशन उसी महीने से लागू होगी, जिस महीने पेंशनर की उम्र तय सीमा पर पहुंचेगी। जैसे –अगर कोई पेंशनर 15 जनवरी 1943 को जन्मा है, तो उसे एक जनवरी 2023 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा।सरकार ने सभी पेंशन वितरण अधिकारियों और बैंकों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का तुरंत पालन हो और किसी भी पात्र पेंशनर को लाभ से वंचित न किया जाए।
बुजुर्गों के लिए राहत की पहल:
राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे पेंशनर हैं, जो उम्रदराज होने के बाद स्वास्थ्य व अन्य खर्चों के कारण आर्थिक बोझ महसूस करते हैं। उनके लिए यह फैसला राहत भरा साबित होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि 80 वर्ष से ऊपर की उम्र में सामान्य खर्चों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक खर्च होता है। ऐसे में अतिरिक्त पेंशन उनकी मदद करेगी।
साइबर सुरक्षा पर भी सरकार का जोर:
इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी से एसबीआई(SBI)साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद है,लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे कभी भी अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें। साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक करने से भी बचें। उन्होंने कहा कि आजकल ठग ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। थोड़ी सी लापरवाही जीवन भर की मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।
लोगों को कैसे किया जाएगा जागरूक?:
इस अभियान के तहत राज्यभर में आडियो-वीडियो वैन, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के जरिए आम लोगों को समझाया जाएगा कि साइबर ठग कैसे काम करते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेन-देन ने जीवन को आसान और तेज बनाया है, लेकिन इसके साथ धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ा है। यदि लोग थोड़ी सतर्कता रखें तो इस खतरे से पूरी तरह बच सकते हैं।