“CG Operation Nishchay”: ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, इंटीरियर डिजाइनर नव्या,पुलिस के हत्थे चढ़ी…NV News

Share this
रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से रायपुर ड्रग्स सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि नव्या लंबे समय से रायपुर और आसपास के इलाकों में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क चला रही थी। वह बीते दिनों गिरफ्तार हुए ड्रग पैडलर हर्ष आहूजा की करीबी दोस्त और साझेदार बताई जा रही है। दोनों मिलकर एक संगठित सिंडिकेट चला रहे थे, जो शहर की हाई-प्रोफाइल पार्टियों तक नशे की खेप पहुँचाता था।
ऑपरेशन निश्चय के तहत कार्रवाई:
राजधानी पुलिस ने इस मामले में ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया। इसी ऑपरेशन के दौरान नव्या मलिक का नाम सामने आया। पुलिस ने पहले हर्ष आहूजा को दबोचा और फिर उसके खुलासों व तकनीकी निगरानी के आधार पर मुंबई में छिपी नव्या तक पहुँची। लगातार पीछा करने के बाद पुलिस ने आखिरकार मुंबई से उसे गिरफ्तार किया और रायपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हाई-प्रोफाइल पार्टियों में बनाती थी नेटवर्क:
जांच में पता चला है कि नव्या मलिक अपने फैशनेबल लाइफस्टाइल और इंटीरियर डिजाइनर के प्रोफेशन का इस्तेमाल करते हुए रईस घरानों के युवाओं तक पहुँच बनाती थी। वह क्लब्स, आफ्टर पार्टीज और प्राइवेट इवेंट्स में शामिल होकर युवाओं से दोस्ती करती और धीरे-धीरे उन्हें ड्रग्स के चंगुल में फँसा लेती। महंगे ब्रांड्स, ग्लैमर और स्टाइलिश अंदाज से वह आसानी से पार्टियों में घुल-मिल जाती थी और यहीं से उसका नेटवर्क तेजी से फैला।
हर्ष आहूजा के साथ मिलकर रच रही थी साजिश:
पुलिस के अनुसार, नव्या और हर्ष आहूजा मिलकर रायपुर में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सिंडिकेट चला रहे थे। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद ही नव्या का नाम सामने आया। तभी से वह फरार थी। पुलिस ने कटोरा तालाब स्थित उसके घर पर भी छापा मारा था, लेकिन वह हाथ नहीं आई थी। अब मुंबई से गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि ड्रग्स नेटवर्क की कई और परतें खुलेंगी।
ट्रेन से आती थी खेप:
पुलिस जांच में सामने आया है कि नव्या ज्यादातर मुंबई और दिल्ली से ट्रेन के जरिए ड्रग्स रायपुर पहुँचाती थी। वह खुद सफर करके नशे की खेप लाती और यहां पहुँचकर हर्ष आहूजा उसे आगे सप्लाई करता। ग्राहकों में शहर के कई रसूखदार परिवारों से जुड़े युवा और कारोबारी बेटे-बेटियाँ शामिल हैं।
मोबाइल डेटा से हो सकते हैं बड़े खुलासे:
नव्या का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लेकर तकनीकी जांच के लिए भेजा है। पुलिस डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि इसमें ड्रग्स सप्लायरों, खरीदारों और अन्य शहरों में फैले नेटवर्क से जुड़े अहम नाम मिल सकते हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है और पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को निगरानी में लिया है।
हाई-प्रोफाइल चक्रव्यूह:
नव्या की गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि नशे का कारोबार सिर्फ साधारण पैडलरों तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर की पार्टियों और उच्च वर्गीय आयोजनों तक इसकी गहरी पैठ है। रायपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में नशे का यह फैलाव युवाओं के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस केस में अभी और भी कई नाम सामने आ सकते हैं, जिनमें हाई-प्रोफाइल परिवारों के युवा भी शामिल हो सकते हैं।
ऑपरेशन निश्चय से पुलिस की बड़ी सफलता:
राजधानी पुलिस का यह ऑपरेशन निश्चय अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले भी छोटे पैडलरों को पकड़ा गया था, लेकिन पहली बार पुलिस ने सीधे उस नेटवर्क तक पहुँच बनाई है जो शहर की पार्टियों और अमीर युवाओं तक ड्रग्स पहुँचा रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में इस रैकेट से जुड़े और भी चेहरे बेनकाब होंगे।
आगे की कार्रवाई:
फिलहाल नव्या मलिक से पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि उसके संपर्क में कौन-कौन से बड़े सप्लायर और ग्राहक थे। मोबाइल और डिजिटल सबूतों से नेटवर्क की पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में रायपुर सहित कई शहरों में छापेमारी हो सकती है।