CG online fraud: इलाज के दौरान मोबाइल गायब,खाते से उड़ गए हजारों रुपए…NV News
Share this
रायपुर/(CG online fraud): रायपुर के डीकेएस (DKS) अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे एक मरीज के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान मरीज का मोबाइल फोन चोरी हो गया और उसी मोबाइल के जरिए उसके बैंक खाते से ₹72,800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। घटना के बाद पीड़ित ने गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।
जानकारी अनुसार, मूल रूप से ओडिशा निवासी देबाराज बेहरा नया रायपुर स्थित एक चश्मे की दुकान में काम करते हैं। 27 जून 2025 को दुकान में काम करते समय उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ और वे अचेत होकर गिर पड़े। सहकर्मी संतोषी साहू और अन्य कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें,दो दिन बाद, 29 जून को उनके भाई लोकनाथ बेहरा और हेमराज बेहरा ओडिशा से रायपुर पहुंचे। इलाज के दौरान देबाराज का मोबाइल फोन और पर्स हेमराज ने मेडिसिन टेबल की दराज में सुरक्षित रख दिया था। शाम करीब छह बजे जब संतोषी साहू उन्हें देखने पहुंचीं, तो मोबाइल फोन गायब मिला।
पहले तो परिवार ने सोचा कि मोबाइल कहीं इधर-उधर हो गया होगा, लेकिन बाद में जब फोन नहीं मिला तो शक गहराने लगा। देबाराज के होश में आने और स्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की, तो हैरान रह गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल में मौजूद फोनपे ऐप के जरिए दो बार में रकम ट्रांसफर कर ली थी। 1 जुलाई को ₹40,000 और 2 जुलाई को ₹22,800। कुल ₹72,800 रुपये खाते से गायब थे।
देबाराज ने तुरंत बैंक को सूचना दी और फिर गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस साइबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन और ट्रांजेक्शन ट्रेल खंगाल रही है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल के भीतर मोबाइल किसने चुराया और खाते से पैसे किस खाते में ट्रांसफर किए गए। घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
