Share this
NV News बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की जान चली गयी है। वही तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो बाइक के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़त होने से ये हादसा हुआ। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दो शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक घटना बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र के भदारगांव की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुख्यमार्ग पर दो बाईक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल तीन अन्य लोगों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिवार में मातम व्याप्त है।