CG न्यूज़:शादी का झांसा देकर युवती को किया प्रेगनेंट,शादी करने के वादे से मुकर गया प्रेमी..आरोपी गिरफ्तार…NV न्यूज़

Share this

NV News बलरामपुर :-जिले के राजपुर पुलिस की टीम में एक युवती से बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार कर रहा था और जब युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे रखने से इंकार कर दिया। आरोपी ने अपने गांव की रहने वाली और अपने से लगभग 4 साल बड़ी लड़की से पहले प्यार किया।

लगातार उसे शादी का झांसा देकर 2 सालों से बलात्कार कर रहा था। आरोपी के इस कृत्य से पीड़ित युवती गर्भवती हो गई और 15 दिन पहले उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया है। रेप पीड़िता ने जब बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे रखने से इंकार कर दिया और घर से भगा दिया। मामले में पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंची और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है

Share this

You may have missed