CG न्यूज़:नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के प्रकरण में संलिप्त एक और आरोपी गिरफ्तार…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के प्रकरण में संलिप्त एक और आरोपित तिहारू राम पद्माकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा के साथ मिलकर महिला से पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख की ठगी की थी। संजीव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रार्थिया रीना सोनी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पंचशील नगर में रूबी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। प्रार्थिया के ब्यूटी पार्लर में संजीव मिश्रा नामक व्यक्ति आता-जाता रहता था। खुद को पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी पद में होना बताया था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस विभाग और वन विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था, जिसमें संजीव मिश्रा द्वारा प्रार्थिया को यदि पुलिस विभाग और वन विभाग में किसी की भर्ती कराना है तो अपने परिचितों से संपर्क कर लो मैं भर्ती करा दूंगा कहते हुए अपने परिचितों से कुछ रकम एडवांस ले लेना व शेष रकम काम होने के बाद ले लेना कहा गया था।

जिस पर प्रार्थिया द्वारा संजीव मिश्रा के पद एवं बातों पर विश्वास कर अपने परिचित कमलेश चंद्र से 10 लाख रुपये, सागर ठाकुर से तीन लाख रुपये और विपिन सिंह से तीन लाख रुपये लेकर कुल 16 लाख रुपये दे दिए गए।

पैसे लेने के बाद संजीव मिश्रा द्वारा प्रार्थिया तथा उसके परिचितों को विश्वास दिलाया गया था कि उपरोक्त विज्ञापित भर्तियों में भर्ती हो जाएगी, किंतु भर्ती का परिणाम आने उपरांत जब प्रार्थिया के परिचितों का चयन नहीं हुआ तब प्रार्थिया द्वारा संजीव मिश्रा से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। संजीव मिश्रा का फोन बंद आने लगा एवं कुछ दिनों बाद जब संपर्क हुआ तो प्रार्थिया द्वारा भर्ती के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया को गोलमोल जवाब दिया जाने लगा जिस पर संजीव मिश्रा से पैसे मांग गए तो उसने देने से मनाकर दिया। जिस पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने व विवेचना क्रम में आरोपित तिहारू राम पद्माकर की संलिप्तता पाए जाने पर प्रकरण में उसकी गिरफ्तार की गई।

Share this