CG News:सरकार और संघ के बीच सकारात्मक चर्चा के बाद पटवारियों की मांगे हुई पूरी…NV News

Share this

NV News: रायपुर। 1 महीने के लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद प्रदेश पटवारी संघ ने कल अपना हड़ताल मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात करने के बाद स्थगित कर दिया। हड़ताल के दौरान सरकार के तरफ से कई बार प्रदर्शन को खत्म करने की बात कही गई, यहां तक कि एस्मा भी लगाया गया बावजूद इसके पटवारी संघ धरना पर अड़े रहे। आखिरकार सरकार और संघ के बीच सकारात्मक चर्चा हुआ।

मुख्यमंत्री से हुए बातचीत के बाद अब पटवारियों की मांगों पर सरकार ने विचार करना शुरू कर दिया है। अब पटवारियों पर सीधे जहां FIR दर्ज नहीं होगा, वहीं वेतनमान को लेकर भी राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल 1.4.2017 से पटवारियों का ग्रेड पे 5200-20200+ग्रेड पे 2200 को बदलकर 5200-20200+ग्रेड पे 2400 किय गया है।

पटवारियों की शिकायत थी कि कई जिलों में उन्हें संशोधित वेतनमान के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है। अब राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर को आदेश दिया है कि वो संशोधित वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारित करें।

Share this