CG News:अपराध पर “जीरो टॉलरेंस”, अलर्ट मोड़ में थाना पुलिस,जानिए पूरी खबर…NV News

Share this
छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के थाना प्रभारी (SP) के निर्देश पर आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को नवपदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला ने थाना मगरलोड में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध गतिविधियों व अपराधियों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार,बैठक में थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने, पुलिसिंग को मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।
वही थाना प्रभारी ने सभी बीट प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करें, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और गुंडा-बदमाशों, पूर्व अपराधियों व बाहरी व्यक्तियों की जांच लगातार जारी रखें।
यह भी कहा कि गांजा, मादक पदार्थ,सट्टा व जुए जैसे अवैध धंधों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाए।
सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी ए.बी. नोटबुक को नियमित रूप से अपडेट करें और ड्यूटी के प्रति पूर्ण सजग रहें। थाना प्रभारी ने सख्ती बरते हुए कहा कि लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।