Share this
NV NEWS:Koria Suicide Case: रेल्वे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे कूदकर अज्ञात महिला ने अपनी जान दे दी। लोको पायलट ने दर्रीटोला मुख्य स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। मामले में नागपुर चौकी व मनेन्द्रगढ़ आरपीएफ को भी जानकारी दी गई। नागपुर चौकी क्षेत्र के नागपुर रोड हाल्ट स्टेशन में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की घटना है। उदलकछर से बैकुंठपुर रोड स्टेशन की ओर मालगाड़ी जा रही थी। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया कि जब स्टेशन से मालगाड़ी गुजरी तब ट्रैक पर कोई नहीं था।
स्टेशन से गुजरते वक्त अज्ञात महिला गाड़ी के बीच में घुसी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की गई। लेकिन शाम तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस के अनुसार महिला के दाहिने हाथ में ए शब्द का गोदना गोदवाया हुआ है। वहीं उसके पास अम्बिकापुर से नागपुर तक की बस टिकट मिला है। अंबिकापुर की एक दुकान से चश्मा खरीदने की पर्ची मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज शव की शिनाख्त करने में जुटी है।