CG News:सर्पदंश से महिला की मौत, बारिश बनी खतरा…NV News 

Share this

कवर्धा (कबीरधाम)/(CG News):जिले में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती नमी ने जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ा दिया है। खेतों और घरों के आसपास सांपों के निकलने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी बीच सर्पदंश का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवा महिला की जान चली गई।

दरअसल, यह मामला कबीरधाम जिले के पोलमी ग्राम पंचायत के भंगीटोला गांव का है। यहां 21 वर्षीय रामकली पति जगतराम खुसरो बीते 1 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे अपने घर के पास खेत में मक्का तोड़ने गई थी। खेत में काम करते समय अचानक झाड़ियों से निकले जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन तुरंत घबराकर रामकली को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया।

बता दें,अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर उपचार शुरू किया, लेकिन विष तेजी से फैलने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। कई घंटों तक चले इलाज के बावजूद रामकली ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक या घरेलू उपायों की बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचें। समय पर उपचार मिलने पर अधिकांश मामलों में जान बचाई जा सकती है।

बारिश का यह मौसम किसानों के लिए जहां राहत लाता है, वहीं जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बढ़ाता है। ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही सुरक्षा की कुंजी है।

Share this