CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भारत बंद का दिखा व्यापक असर- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। यह बंद छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, भीम आर्मी, बसपा पार्टी, गोडवाना गणतंत्र पार्टी और SC/ST संगठनों द्वारा आहूत किया गया था। इन संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही बड़ी संख्या में मुंगेली शहर में एकत्रित हो गए थे। भारत बंद के समर्थन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किए गए और मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए। SC/ST संगठन ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के SC/ST में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर फैसले के विरुद्ध  21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया था।

मुंगेली चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद को समर्थन दिया और सभी व्यापारिक संस्थानों को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने की सहमति दी। इस समर्थन के चलते शहर की अधिकांश दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे। इस बंद का उद्देश्य माननीय सुप्रीम कोर्ट  के SC/ST वर्ग में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर के फैसले पर सहमति दी थी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से SC ST वर्ग ने भारी नाराजगी जताई थी। इस बंद के के जरिए SC/ST वर्ग के उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर को वापस लेने के लिए सरकार के समक्ष उजागर करना और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए दबाव बनाना था।

 

मुंगेली जिले में बंद का शांतिपूर्ण रूप से पालन हुआ और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मुंगेली जिले में भारत बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए थे। सुबह से ही जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।

 

Share this