CG News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी- NV News

Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से बारिश का दौर लौट आया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 28 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो सकती है। दक्षिण बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका भी जताई जा रही है।
इस बदलाव से एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर खुशी है, वहीं शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।