CG न्यूज़: BJP और AAP के दो नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल, पुष्पेंद्र परिहार ने कहा-मेरी घर वापसी हुई…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : BJP और AAP के दो नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। भाजपा नेता डॉ. शिवनारायण द्विवेदी और AAP के नेता पुष्पेंद्र परिहार ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर दोनों नेताओं को पार्टी में प्रवेश दिलाया.

कांग्रेस प्रवेश करने वाले पुष्पेंद्र परिहार ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है. आप एनजीओ पार्टी है. पार्टी में तानाशाही है. मुझे रायपुर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पार्टी का जोर चंदा वसूली पर है.

वहीं डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा से मेरा मोहभंग हो गया है. मैं डेढ़ साल से भाजपा से अलग था. कांग्रेस मेरी अपनी पार्टी है. मेरी घर वापसी हुई है. भाजपा ने मुझसे जो वादा किया था, वो पूरा ही नहीं किया.

इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दोनों ही नेता हमारे अपने घर के सदस्य हैं. किसी कारणवश चले गए थे. घर वापसी हुई है. पार्टी को मजबूती मिली. दोनों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.

Share this

You may have missed