CG News :दो दोस्त बनाते थे नकली नोट, पुलिस ने प्रिंटर सहित 500-500 के 345 नोट किए बरामद…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 500-500 के 345 नकली नोट, प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी मजदूरी करते हैं। घर से काम के बहाने निकलते और फिर प्रिंटर से नोट बनाना शुरू कर देते। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मेऊंभाठा के बस स्टैंड के पास नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है। इस पर टीम बनाकर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500-500 के 28 नकली नोट 14 हजार रुपये के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भिलौनी गांव निवासी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर (38) बताया।

संजू रत्नाकर से पुलिस ने मोबाइल और बाइक भी जब्त की है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। साथ ही डोंगाकोहरौद गांव में रहने वाले उसके दोस्त रामसागर बंजारे (26) के साथ मिलकर नकली नोट छापते हैं। इसके बाद बाजार में खपा देते थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रामसागर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने यह भी बताया कि, जब उनके परिवारवाले नहीं होते तो वहां पर नोट बनाने का काम करते।

पुलिस ने आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नकार के पास से 500- 500 के 249 नकली नोट कुल एक लाख 24 हजार 500 रुपये और रामसागर बंजारे के पास से 96 नकली नोट कुल 48 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस तरह से एक लाख 72 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। साथ ही बाइक, मोबाइल, कलर प्रिंटर, पेपर कटर भी जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share this