Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के लोरमी विकासखण्ड के दूरस्थ व दुर्गम वनांचल क्षेत्रों में निवासरत बैगा जनजाति के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम अतरिया में क्षय (टीबी) एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य वनांचल क्षेत्रों में पहुंचविहीन आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और गंभीर बीमारियों जैसे क्षय व कुष्ठ की पहचान कर समय रहते उपचार सुनिश्चित करना है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, लक्षणों के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की तथा मौके पर ही आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। साथ ही संदिग्ध मामलों को आगे की जांच और उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को इन बीमारियों के लक्षण, बचाव, उपचार व मिथकों से जुड़ी जानकारियां दी गईं। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि क्षय और कुष्ठ दोनों ही बीमारियां पूर्णतः इलाज योग्य हैं, लेकिन इसके लिए समय पर पहचान और सतत उपचार जरूरी है।
शिविर में बैगा समुदाय के लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से खुलकर चर्चा की और अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं साझा कीं। यह शिविर न केवल उपचार के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों को अन्य वनांचल गांवों में आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि अंतिम छोर पर बसे नागरिकों को भी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।