CG News:तीन खिलाड़ी नेशनल सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में चयनित, तमिलनाडु में दिखाएंगे दम… NV News 

Share this

NV News:बिलासपुर के लिए गर्व की बात है कि जिले के तीन उभरते खिलाड़ी 44वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टीम में चुने गए हैं। चयनित खिलाड़ियों में दो बालिकाएं जॉन अलीना और मोक्षिका यादव, तथा एक बालक लियान टोप्पो शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी मां शारदा मंदिर रेलवे खेल मैदान, सिरगिट्टी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

यह प्रतियोगिता 25 से 28 सितंबर 2025 तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में आयोजित की जाएगी। बिलासपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ने भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित की थी। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम में हुआ है।

इन खिलाड़ियों को कोच सूरज नायक प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो स्वयं मुढ़ीपार, बिल्हा में व्यायाम शिक्षक हैं। सूरज नायक के मार्गदर्शन में बिलासपुर के कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के चयन के साथ ही सूरज नायक का भी चयन छत्तीसगढ़ बालक टीम के कोच के रूप में हुआ है, जो जिले के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।

सेंट यूजिन स्कूल, मुढ़ीपार में पढ़ने वाले ये तीनों खिलाड़ी न केवल अपने परिवार बल्कि जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। चयन के बाद पूरे खेल मैदान और जिले में खुशी का माहौल है। मां शारदा मंदिर रेलवे खेल मैदान के नवीन सिंह, बिलासपुर बॉल बैडमिंटन टीम के विनीत वर्मा, श्रीकांत बघाड़े, मनीष साईंरे, एम. रवि, गिरीश कुमार और विल्सन पाल ने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दीं।

अब ये खिलाड़ी तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर न केवल पदक जीतेंगे बल्कि बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में रोशन करेंगे।

Share this