CG News: छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती में फॉर्म सबमिशन त्रुटि से हजारों अभ्यर्थी वंचित, बृजमोहन अग्रवाल ने की हस्तक्षेप की मांग- NV News

Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती में फॉर्म सबमिशन त्रुटि से हजारों अभ्यर्थी वंचित, बृजमोहन अग्रवाल ने की हस्तक्षेप की मांग ने शिकायत की है कि उन्होंने निर्धारित समयसीमा (4 जून से 27 जून) के भीतर व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट (vyapam-cgstate.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन किया था और परीक्षा शुल्क भी सफलतापूर्वक जमा कर दिया था। इसके बावजूद, उनके फॉर्म सबमिट नहीं हो पाए और नाम अभ्यर्थियों की सूची में नहीं जुड़ सका।
इस मुद्दे को लेकर कई अभ्यर्थी व्यापम कार्यालय, रायपुर भी पहुँचे, परंतु न तो उनकी शिकायतें सुनी गईं और न ही कोई अधिकारी उनसे मिलने को तैयार हुआ। व्यापम कार्यालय की ओर से शिकायत पत्र भी स्वीकार नहीं किया गया, जिससे बेरोजगार युवाओं में आक्रोश व्याप्त है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस गंभीर स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए राज्य सरकार और संबंधित विभाग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार और “नागरिक केंद्रित शासन” की भावना के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चूक प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है और इससे शासन की छवि धूमिल हो रही है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आग्रह किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है, उन्हें परीक्षा से वंचित न किया जाए। उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए और आवश्यकता होने पर एक-दो दिन का अतिरिक्त समय भी प्रदान किया जाए। साथ ही, सर्वर की त्रुटि से जिनके फॉर्म सबमिट नहीं हो सके, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से 7 दिवस के भीतर की गई कार्यवाही से अवगत कराने का भी अनुरोध किया है।