CG news:जेल से निकलते ही फिर लगाया मास्टर माइंड कर डाला ये कांड, तीन लोग गिरफ्तार… NV News

Share this

NV News रायपुर( Raipur Crime News): सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देेने वाला शातिर नकबजन विनाशक देवार उर्फ मास्टर सहित तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। भूपेंद्र साहू और अभिषेक धृतलहरे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित भूपेंद्र साहू के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में नकबजनी, मारपीट और जिला बिलासपुर के हिर्री में चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। वहीं विनाशक देवार उर्फ मास्टर पूर्व में भी नकबजनी, लूट व चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपित कुछ दिनों पहले ही चोरी के मामले से जेल से छूटकर आए थे।

 

प्रार्थी सूरज प्रेेमचंदानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे प्रगति विहार कुकरेजा फार्म हाउस के पीछे महावीर नगर रायपुर में रहते हैं। फैंसी सामान का व्यवसाय करता है। 25 मार्च को वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ मप्र कटनी गए थे। 27 को वापस आए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखा जेवर और नकदी पार था।

 

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपित की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपितों के पतासाजी के लिए प्रकरण में मुखबीर भी लगाए गए।

 

तरीका वारदात के आधार पर नकबजनी/चोरी के प्रकरणों के पुराने आरोपितों के संबंध में पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई की टिकरापारा निवासी विनाशक देवार उर्फ मास्टर को अन्य व्यक्तियों के साथ घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। विनाशक देवार की पतासाजी कर पकड़ा गया।

 

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर विनाशक देवार द्वारा अपने साथी भूपेंद्र साहू और अभिषेक धृतलहरे के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त भूपेंद्र साहू और अभिषेक धृतलहरे की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। उनके कब्जे से सोने के जेवरात वजनी लगभग 50 ग्राम, चोदी के जेवरात वजनी लगभग 240 ग्राम, नकदी रकम 25,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त दो नग दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

Share this