CG News:जिले में बायपास किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this

धमतरी/(CG News):शहर के अर्जुनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना श्यामतराई के पास धमतरी बायपास मार्ग किनारे हुई, जहाँ सुबह टहलने जा रहे लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और आगे की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, लेकिन उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास लाश देखी। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई बीमार व्यक्ति बेहोश पड़ा है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बाद तुरंत डायल 112 और थाने में सूचना दी गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति साधारण कपड़ों में था और उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।असली कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

पुलिस आसपास के गांवों और वार्डों में सूचना भिजवा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी जांच की जा रही है कि मृतक वहां कैसे पहुँचा। यह भी जांच का विषय है कि उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग मान रहे हैं कि मृतक हो सकता है किसी दूसरे गांव या वार्ड का निवासी हो, जो किसी कारणवश यहाँ आकर बेसुध होकर गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी सड़क दुर्घटना से जुड़ा मामला भी हो सकता है।

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को अपने परिजन या परिचित की जानकारी नहीं मिल रही हो तो वे अर्जुनी थाना या जिला अस्पताल पहुँचकर शव की शिनाख्त करें। वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है।

Share this

You may have missed