CG News: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, शिक्षक हुआ बर्खास्त- NV News

Share this

N.V.News सरगुजा: शासकीय सेवा में आचार संहिता का उल्लंघन एक शिक्षक को भारी पड़ गया। सरगुजा जिले के चाची डाड़ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मुमताज अंसारी को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक मुमताज अंसारी की पहली पत्नी ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अंसारी ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से विवाह कर लिया है, जो कि वैवाहिक और शासकीय नियमों का घोर उल्लंघन है। शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई और आरोपों की पुष्टि हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट को संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय सरगुजा संभाग को भेजा गया। संयुक्त संचालक कार्यालय ने मामले को गंभीर सेवा अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षक मुमताज अंसारी की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में उल्लेख किया गया कि उनका कृत्य शासकीय सेवा नियमों के तहत अस्वीकार्य है, विशेषकर जब यह सामाजिक और वैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करता हो।

शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसा आचरण न केवल व्यक्तिगत स्तर पर अनुचित है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी देता है। सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आचार संहिता और नियमों का पालन करें। इस कार्रवाई को अनुशासनात्मक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और इसे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण हेतु उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

 

Share this