CG News: राजधानी में साउथ अफ्रीकी छात्र की संदिग्ध मौत, मुंबई में बैग चोरी होने से बिगड़ी हालत…NV News

Share this

रायपुर/(CG News): राजधानी रायपुर में पढ़ाई करने आए दक्षिण अफ्रीका के 22 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले के रूप में हुई है। वह रायपुर की मेट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आया था। यह मामला तब सामने आया जब तीन दिनों तक वह अपने परिजनों के संपर्क में नहीं रहा और उनके फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया।

जानकारी अनुसार, सेनजेलवे का बैग मुंबई एयरपोर्ट पर चोरी हो गया था। बैग में उसके जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ मानसिक रोग की दवाइयां भी थीं। दवाइयों के अभाव में उसकी मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती गई। इस दौरान मुंबई में उसकी अजीब हरकतों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

जब छात्र ने अपने परिवार से संपर्क बंद कर दिया, तो परिजनों ने साउथ अफ्रीकन एंबेसी से मदद मांगी। एंबेसी ने मेट्स यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति पर हस्तक्षेप किया। 19 सितंबर को सेनजेलवे को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन उसकी हालत लगातार खराब होती चली गई। आखिरकार 22 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना की सूचना तुरंत एंबेसी को दे दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि बैग चोरी होने के बाद छात्र की मानसिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई थी।

पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि छात्र की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे।

स्थानीय लोगों का मानना है कि एयरपोर्ट पर बैग चोरी की घटना के बाद यदि समय रहते मदद मिल जाती, तो शायद यह दुखद घटना टल सकती थी। अब पुलिस मुंबई एयरपोर्ट पर चोरी हुए बैग के मामले को जांच के दायरे में ला सकती है।

इस मामले ने विदेशी छात्रों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एंबेसी लगातार पुलिस और यूनिवर्सिटी से संपर्क बनाए हुए है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

Share this