Share this
N.V.News मरवाही: जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में एक परिवार ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार की महिला का आरोप है कि” मरवाही थाने में तैनात थाना प्रभारी लता चौरे ने बेवजह उनके घर में घुसकर बिना किसी वजह के एक बीमार महिला की पिटाई की है. थाना प्रभारी ने डंडे से घर की दो महिला और एक युवक के साथ मारपीट की है”. पीड़ित परिवार ने यह शिकायत सोशल मीडिया के जरिए की है. इस केस में पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं तो अब इस पर मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने पुलिस की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा से करने की बात कही।
अमित जोगी ने कहा है कि “इस पूरे मामले की वह छत्तीसगढ़ के डीजीपी से शिकाय करेंगे और स्थानीय पुलिस को कैसे काम करना चाहिए इसकी ट्रेनिंग देने की मांग करेंगे. पुलिस बर्बरता की वारदातें यहां बढ़ रही है. मरवाही के लोग भोले भाले हैं. उनके साथ इस तरह का सलूक करना बेहद आपत्तिजनक है. मैं प्रदेश की पुलिस के डीजी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इस प्रकरण की जांच करवाएं. इसके अलावा पुलिस में जो जवान हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जानी चाहिए कि सिविल सोसायटी में पुलिस कैसे काम करती है।
साहू परिवार ने आरोप लगाया है कि मरवाही टीआई लता चौरे रविवार सुबह को बरटोला के उनके घर पहुंची और घर की बीमार महिलाओं से मारपीट करने लगी. उन्होंने बीमार महिला को जमकर पीटा. मैं अपने पति का इलाज करवाकर लौटी थी. उसी दौरान टीआई लता चौरे आई और धान खरीदी केंद्र के फेंसिंग वायर को चोरी करने की बात कहने लगी. फिर पूछताछ करते हुए घर की महिलाओं को डंडे से मारने लगी। उसके बाद परिवार पर उसने शराब बिक्री का भी आरोप लगा दिया।