CG News:एसपी ने किया T.I और S.I को सस्पेंड,थानेदारों में मची खलबली…NV News

Share this

N.V.news :कोरबा जिले के कटघोरा टीआई तेज प्रताप यादव को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। टीआई के सस्पेंशन की खबर के बाद जिले के थानेदारो में खलबली मच गई है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी को बिना किसी रोजनामचा में प्रकरण दर्ज किए पूछापरा निवासी को थाने में 24 घंटे से अधिक समय तक बैठाने की शिकायत मिली थी। कप्तान को सूचना मिलते ही आज कटघोरा थाना में पदस्थ निरीक्षक तेज प्रताप यादव और एएसआई कुवंर साय पैकरा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को भी कटघोरा थाने पदस्थ आरक्षक नन्द लाल सारथी को रिश्वत मांगने की शिकायत पर निलंबित किया था।

Share this