CG news: सुरक्षा बलो को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड में आठ नक्सली ढेर…NV News

Share this

NV News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर (bijapur)जिले के नक्‍सल प्रभाविज गंगालुर इलाके से पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में आठ नक्‍सलियों के मारे गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

Bijapur Naxalites Encounter नक्‍सली उन्‍मूलन के छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान बीजापुर जिले के नक्‍सल प्रभावित गंगालुर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे।

इसी दौरान थाना क्षेत्र के नेंड्रा कोरचोली के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों का नक्‍सलियों से सामना हो गया। सुरक्षा बल के जवानों को देखकर नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में आठ नक्‍सलियों के मारे गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ इंसास, एलएमजी और एके-47 रायफल जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किया है। डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है‌।

जानकारी के अनुसार गंगालुर थाना के नेंड्रा-कोरचोली के जंगल में मंगलवार सुबह 6 बजे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस जबरदस्त मुठभेड़ में कई आटोमेटिक हथियार के बरामद होने की खबर है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ में हथियारों के घटनास्थल से बरामद की पुष्टि की है। बीजापुर मुख्यालय से 40 किमी दूर व गंगालूर थाना क्षेत्र से 15 किमी दूर यह मुठभेड़ हुई है। इस बड़ी मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। गंगालूर का यह इलाका नक्सलियों सेफ जोन के अलावा गढ़ माना जाता है।

जानकारी के अनुसार नेंड्रा-कोरचोली के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गंगालूर थाना से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर व सीएएफ के जवानों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। नक्सली पुलिस को देख फायरिंग करने पर पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में नक्सली कमजोर पड़ते देख भाग खड़े हुए है। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।

सुरक्षा बल ने सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया

वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व 208 कोबरा की संयुक्त टीम ने पेसेलपाड़ व दोरामंगू के जंगल में सोमवार की सुबह मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल की तलाशी में सुरक्षा बल को एक पुरुष नक्सली का शव, एक बीजीएल रायफल, भारी मात्रा में बीजीएल सेल व अन्य नक्सली सामग्री मिली है। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान को तेज किया गया है।

Share this