CG News:फर्जी पत्रकारों की उगाही के खिलाफ सरपंच संघ का मोर्चा…NV News

Share this
धमतरी/(CG News): धमतरी जिले के सरपंच अब फर्जी पत्रकारों की उगाही और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुलकर सामने आ गए हैं। सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष हिमांशु शेखर साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और जिला कलेक्टर अभिनाश मिश्रा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं।
बैठक में सरपंचों ने बताया कि हाल ही में कुछ बाहरी लोग खुद को पत्रकार बताकर पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई संदेश छापने और अन्य बहानों से पैसों की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने पर वे सूचना के अधिकार (RTI) का दुरुपयोग कर फर्जी प्रकरण बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। इससे कई सरपंच मानसिक रूप से परेशान हैं और पंचायतों के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
सरपंच संघ ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी पत्रकारों की पहचान कर कार्रवाई की जाए, ताकि सरपंच निर्भय होकर गांव के विकास पर काम कर सकें।
इसके साथ ही संघ ने गांवों में बढ़ रही नशाखोरी की समस्या को भी गंभीरता से उठाया। उनका कहना था कि नशाखोरी के कारण गांवों में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और अपराध बढ़ रहे हैं। इस पर शासन स्तर से अभियान चलाकर रोकथाम करने की मांग की गई।
पंचायतों के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त राशि स्वीकृत करने और सभी पंचायतों के बीच समन्वय बनाकर योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात भी इस मुलाकात में की गई। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने सरपंच संघ को आश्वस्त किया कि जल्द ही एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।
इस मुलाकात में संघ के सचिव हेमंत नेताम, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव, सहसचिव टिकेश्वरी ध्रुव, उपाध्यक्ष दानेश्वरी यादव, लक्ष्मी बयां, बालकृष्ण निषाद, टिकेश्वरी साहू, श्रवण साहू, उमेश्वर नेताम, संरक्षक श्याम सुंदर सिन्हा और सलाहकार देवबती कोर्राम सहित कई सरपंच मौजूद रहे।
सरपंच संघ ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की सक्रियता से फर्जी पत्रकारों की उगाही और नशाखोरी जैसी समस्याओं पर जल्द ही लगाम लगेगी, जिससे पंचायतें विकास की राह पर मजबूती से आगे बढ़ सकेंगी।