CG News: सेल्समैन से 16 लाख रुपए की ठगी, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का दिया था ऑफर- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सेल्समैन से पार्ट टाइम जाब का झांसा देकर 16 लाख की ठग लिए गए। सेल्समैन को पहले आठ हजार और फिर 12 हजार रुपये का कमीशन दिया गया।

मंदिर हसौद थाने से मिली जानकारी के अनुसार सेरीखेड़ी निवासी देवेश साहू (23) निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। पांच जनवरी को उसके पास फोन आया कि घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। कुछ टास्क दिया जाएगा। उसे पूरा करना होगा। मोटा कमीशन मिलेगा। देवेश ने काम के संबंध में जानकारी ली। ठगों ने बताया कि उप्र की कंपनी है। इसका नाम सोधेबाय इंटरनेशनल रियल्टी है। इसमें टास्क दिया जाता है। देवेश तैयार हो गया। उसे एक लिंक भेजा गया। इसमें रेटिंग देना था। देवेश लगातार रेटिंग देता रहा। उसे आठ हजार कमीशन मिला। उसके बाद उसे एक और टास्क दिया। वीडियो को लाइक करना था। उसमें उसे 12 हजार रुपये मिले। उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ दिया गया।

झांसा दिया गया कि पैसा निवेश करने पर मोटा कमीशन मिलेगा। तब उसने 50 हजार रुपये जमा किया। फिर उसे 70 हजार का टास्क दिया गया। उसके खाते में पांच लाख रुपये दिखने लगे। देवेश उसे निकलना चाहता तो ठगों ने बताया कि 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। उसने जमा कर दिया। इस तरह ठग अलग-अलग टैक्स बताकर देवेश से 16 लाख रुपये ले लिए। देवेश ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठगों के खाते में पैसे दिए।

Share this

You may have missed